संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – खवासा मे बामनिया रोड के पीछे बाबूलाल चौहान के खेत मे करीब दोपहर 4 बजे अचानक आग लग गयी जिसमे खेती कर रहे किसान कांतिलाल चौहान के गेहूं जलकर खाक हो गये। सूचना मिलने पर आसपास वाले लोगो द्वारा आग पर काबू पाया गया , लोगो द्वारा बताया गया की बिजली के तार मे साट सर्किट होने से गेहूं की फ़सल मे आग लगी , पूर्व मे ऐसी घटनाएं घटित हुई है पर खवासा क्षेत्र के आसापस लगभग 70 हजार के आबादी क्षेत्र मे फायर ब्रिगेड का नहीं होना कई सवाल खड़े करता है ।