संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र प्रांगण में स्थित सीडब्ल्यूएसएन होस्टल के मूक-बधिर बच्चों के संग होली का पर्व मनाया। कलेक्टर नेहा मीना ने हर त्यौहार पर सीडब्ल्यूएसएन होस्टल में दिव्यांग बच्चों के साथ मनायी जाने वाली परम्परा को जारी रखा। आपको बता दें कि कलेक्टर नेहा मीना हर पर्व-त्यौहार एवं शुभ अवसर को सीडब्ल्यूएसएन के बच्चों के साथ जरूर मनाते है , कलेक्टर ने हॉस्टल के बच्चो को सांकेतिक भाषा में होली की शुभकामनाएँ दी। बच्चों ने भी साइन लैंग्वेज मे कलेक्टर को होली की शुभकामनाए दी और धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर नेहा मीना ने बच्चों को ऑर्गेनिक रंग लगाकर होली खेली जो कि आजीविका मिशन के समूहों की दीदीयों द्वारा पलाश के फूलों से बनाये गये है। कलेक्टर को अपने बीच पाकर सभी बच्चे बड़े उत्साहित नजर आए और सभी ने मिल जमकर होली का आनन्द लिया , होली का यह नजारा देखते ही बनता था बच्चों के साथ सभी ने बच्चे बनकर होली खेली। कलेक्टर ने बच्चों को पिचकारी भेंट की उन्हें मिठाई भी खिलाई। होली के अवकाश के दौरान घर लेजाने लिए के कुछ बच्चों के माता – पिता आए हुए थे जिनसे कलेक्टर ने चर्चा कर उन्हे भी रंग लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी। समस्त बच्चों ने आनन्दित होकर कलेक्टर को धन्यवाद दिया ।