संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – अभी आधे घंटे पहले बस स्टेंड गांधी चौक पर शराबी सिरफिरे अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रकाश बस पर पत्थर से हमला कर दिया एवं बस के कांच फोड़ दिया अंदर बैठे ड्राइवर को चोट आई जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया , उसके बाद भी उस सिर फिरे ने आम जनता को निशाना बनाया को एक बुजुर्ग सहित महिलाओ पर पत्थर से हमला कर दिया उसके बाद गुस्साए लोगो ने सिरफिरे की जम कर धुलाई कर दी यह सम्पूर्ण घटना क्रम बस स्टेड जैसी व्यस्त और भीड़ भाड़ वाली जगह पर करीब आधे घंटे से ज्यादा चला पर झाबुआ पुलिस घटना के आधे घंटे बाद पहुंची एवं उस सिरफिरे को गाड़ी मे बैठा कर थाने ले जाया गया , सवाल तो यह हैकि इतनी भीड़ भाड़ वाली जगह जहाँ स्वयं चौकी मौजूद है वहा एक भी पुलिस वाला मौजूद नहीं था , एवं घटना के आधे घंटे बाद तक पुलिस नहीं पहुंची यदि वो सिर फिरा किसी के सिर पर पत्थर मार देता तो क्या होता…. यह घटना कई सवाल खडे करती है…. और इस सवाल के जवाब भी प्रशासन को देना होगा ।