• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत अचपई और बावी में विद्युत डीपी का किया उद्घाटन ।

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत अचपई और बावी में विद्युत डीपी का किया उद्घाटन ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव के विकास के लिए कृत संकल्पित है केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा गांव गरीब की चिंता करते हुए विकास की मुख्य धारा को सुदूर क्षेत्र में गांव गांव तक पहुंचाने का काम किया है आज प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा सड़क निर्माण से लेकर विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने का काम किया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम अचपेई और ग्राम बावी में विद्युत डीपी का उद्घाटन किया गया है। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा की विद्युत डीपी लग जाने से क्षेत्र के लोगों को विद्युत समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य किशोर शाह भाजपा नेता मनोज राठौड़ जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भयड़िया मंडल अध्यक्ष गोविंद आवासीया सरपंच रजला भाई ज्ञान सिंह  भाई जनपद सदस्य मोहन भाई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

विद्युत ग्रिड बन जाने के बाद विद्युत समस्या हो जाएगी खत्म – ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा के 2018 से 23 के बीच एक भी विद्युत  ग्रिड इस क्षेत्र में नहीं लगा जिसके चलते  किसानों को विद्युत समस्या का सामना करना पड़ा चुनाव जीतने के बाद मेरे द्वारा 33 के वीके विद्युत ग्रिड मंजूर करवाए गए जिसका कार्य प्रगति पर है विद्युत ग्रिड बन जाने के बाद हमेशा के लिए इस क्षेत्र में विद्युत समस्या समाप्त हो जाएगी और इसका फायदा किसान भाइयों के साथ-साथ इस क्षेत्र में रहने वाले हमारे आम जनों को भी मिलेगा।  उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

Releated Posts

अलीराजपुर – रमेशचंद मोहनलाल व कैलाशचंद रूपचंद , खट्टाली राठौड़ समाज के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित ।

प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ की खबर ✍️ अलीराजपुर – क्षत्रिय राठौड समाज चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली के पचास से…

अलीराजपुर – आमखुट में 15 साल का बारिश रिकॉर्ड टूटा , नदियां उफान पर , कच्चे मकान और स्कूल की दीवार गिरी घरों में घुसा पानी ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर –  जिले के कट्ठीवाड़ा स्थित मिनी कश्मीर के नाम से…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top