• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – रमेशचंद मोहनलाल व कैलाशचंद रूपचंद , खट्टाली राठौड़ समाज के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित ।

अलीराजपुर – रमेशचंद मोहनलाल व कैलाशचंद रूपचंद , खट्टाली राठौड़ समाज के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित ।

प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – क्षत्रिय राठौड समाज चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली के पचास से अधिक घरों के समाज जनों की गरिमामई उपस्थिति में सर्वानुमति से नवीन कार्यकारी का निर्विरोध चयन कर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई सर्वप्रथम हमारे कुल गौरव वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौड के चित्र पर मंचासीन वरिष्ठ जनों द्वारा पूजन उपरांत पुष्प माला पहनाकर उक्त कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया , सर्वप्रथम अध्यक्ष के पद हेतु रमेशचंद मोहनलाल, उपाध्यक्ष के पद हेतु कैलाशचंद्र रूपचंद, सचिव के पद हेतु गोवर्धन अंबालाल व कोषाध्यक्ष के पद हेतु घनश्याम कांतिलाल राठौड के नामो के प्रस्ताव आये जिनका उपस्थित समस्त समाज जनों ने तालियो की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया , सभी निर्विरोध चयनित सदस्यों को मंच पर विराजमान कर हमारे समाज के वरिष्ठ, पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व युवा साथियों के साथ ही राठौड समाज महिला मंडल अध्यक्ष के साथ कई मातृशक्ति महिलाओं द्वारा पुष्प गुच्छा देकर नवीन दायित्वो की बधाइ दी , तदुपरांत मंचासीन नवीन कार्यकारिणी को अपने पद एवं दायित्व के बारे में संचालन करता गोवर्धन राठौड द्वारा समाज की आपसे यही अपेक्षा है कि जिस तरह आप अपने घर एवं परिवार को शिक्षित संस्कारवान व संपन्न बनाने में दिन रात लगे रहते हो उसी प्रकार आज से पूरी कार्यकारिणी का यही दायित्व है कि आप भी पूरे समाज को शिक्षित संस्कारवान व संपन्न बनाने में लगे रहेंगे , मंचासीन पदाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन अंतर्गत सर्वप्रथम नवनियुक्त उपाध्यक्ष द्वारा कहां गया कि जो भी मुझसे अधिक से अधिक बनेगा वह में समाज के लिए करूंगा हर समय समाज के लिए उपलब्ध रहूंगा , इसी कड़ी में अध्यक्ष महोदय द्वारा भी कहा गया कि पूरी टीम जब एक साथ जुट जाएगी तो हर कठिन से कठिन समस्या अपने आप हल हो जाएगी हम सब साथ मिलकर के समाज का आर्थिक , सामाजिक एवं शैक्षिक विकास करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे , उक्त कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ गणपतलाल उन्दरूजी , धन्नालल बापूलाल, भूरालाल शंकरलाल पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल भागीरथ पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश कांतिलाल ओमप्रकाश छोटूजी , संतोष मोहनलाल, मदन लाल बॉम्बे , सत्यनारायण टोडरमल के साथ युवा वर्ग भी उपस्थित रहा साथ ही महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंजुला रमेशचंद राठौड के साथ उमा धनराज , रंजना धन्नालाल, शकुंतला लक्ष्मण ,दुर्गा समरथ,राधा गेंदालाल, संध्या ओमप्रकाश के साथ कई मातृशक्ति महिला वर्ग की भी उपस्थित रही , अंत में हमारी आन बान शान है दुर्गा दास महान है, राठौड़ो की शान है दुर्गा दास महान है के गगनभेदी जयकारे लगाकर उक्त सफल आयोजन का समापन किया गया ।

Releated Posts

अलीराजपुर – आमखुट में 15 साल का बारिश रिकॉर्ड टूटा , नदियां उफान पर , कच्चे मकान और स्कूल की दीवार गिरी घरों में घुसा पानी ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर –  जिले के कट्ठीवाड़ा स्थित मिनी कश्मीर के नाम से…

अलीराजपुर – चांदपुर में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ , 22 यूनिट ब्लड हुआ एकत्र ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – चांदपुर मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया , जिसमें…

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत अचपई और बावी में विद्युत डीपी का किया उद्घाटन ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव के विकास के…

अलीराजपुर – गो माता की सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने नगर पालिका एवं परिषदो के सीएमओ को आदेश किया जारी ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जिला कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर द्वारा नगर पालिका एवं…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top