संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले के कट्ठीवाड़ा स्थित मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर आमखुट में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है , सुबह 6 बजे से लगातार हो रही बारिश ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है , आमखुट की उर नदी में जल स्तर तेजी से बढ़ा है। पुलिया से 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है। पानी घरों में घुस गया है। नदियों के उफान के कारण लोग अपने घरों और बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं , बारिश से कई कच्चे मकान ढह गए हैं। बरझर प्राथमिक शाला का 35-40 वर्ष पुराना भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। स्कूल की दीवार गिरने से बुसरा पति अरबाज खान को हाथ में चोट आई है। जयु प्रजापत के मकान पर मलबा गिरा है ।
भू अभिलेख कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 1 जून से 16 जुलाई तक जिले में 1519.0 मिमी औसत वर्षा हुई थी। इस वर्ष अब तक 3319.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सबसे अधिक कट्ठीवाड़ा में 1076.5 मिमी और सबसे कम सोंडवा में 200.0 मिमी वर्षा हुई है। अच्छी बारिश से जिले के सभी जलाशय भर गए हैं और नदियां प्रवाहमान हैं ।