संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – चंद्रशेखर आजाद नगर ( भाभरा ) एसडीएम एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर द्वारा कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशन पर चंद्रशेखर आजाद नगर अनुभाग के सभी 4 पेट्रोल पंप मनन पेट्रोल पंप , आज़ाद पेट्रोल पंप , HP पेट्रोल पंप एवं मारुती पेट्रोल पंप बरझार की जांच की गई , जॉच के दौरान माप तोल , फ़ूड एवं राजस्व के अधिकारी एवं कर्मचारी सयुंक्त रूप से उपस्थित थे , जॉच के दौरान भूमिगत टैंक में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई , किन्तु पेट्रोल डीजल के स्टॉक पंजी में स्टॉक इंद्राज नहीं किया गया , न ही ग्राहकों की सुविधा के लिए हवा मशीन , शौचालय , पेयजल आदि व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन नहीं करने पर संबंधित डीलरों को चेतावनी दी गई , कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर महोदय को पृथक से प्रस्तुत की जाएगी , इस दौरान डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल , तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।