संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – अवैध रूप से खाद बीज विक्रय पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा पूर्व में निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में आज ग्राम सोरवा में खाद बीज दुकानों की जॉच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे द्वारा की गई , अनुविभागीय अधिकारी पांडे ने बताया कि अलीराजपुर में स्थित राठौड़ कृषि बीज एवं दवा विक्रेता का औचक निरीक्षण किया गया जहां पर भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट के बीज एवं दवाइयों का भंडार कर जिले के कृषकों को विक्रय किया जा रहा था , एक्सपायरी दवाइयां एवं बीज को जब्त कर उक्त दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण तैयार कर कार्यवाही की गई , इसी तरह से ग्राम सोरवा में शारदा एवं गुरु कृपा बीज एवं दवा विक्रेताओं का भी औचक निरीक्षण किया इस दौरान गुरुकुपा के संचालक के पास से बीज एवं दवा के विक्रय का कोई मूल दस्तावेज प्राप्त नही होने से उक्त दुकान को सील कर संबंधित के खिलाफ प्रकरण तैयार किया गया , सोरवा की ही शारदा बीज दुकान के निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी बीज एवं दवाइयों पाई गई , उक्त दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण तैयार की आगामी कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर को प्रेषित किए गए , इस दौरान उप संचालक कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।