संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – अति आवश्यक वस्तु के दुरुओयाग को रोकने के लिए एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पर्दाथों पर रोकथाम करने के निर्देश कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा दिए गए , निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी कट्ठीवाड़ा तपीस पांडे एवं संयुक्त दल द्वारा कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया , निरीक्षण के अनुविभागीय अधिकारी पांडे द्वारा प्रेम गुप्ता किराना , अयाज मंसूरी कोल्ड ड्रिंक , मोनिका कुलकर्णी होटल , पिंकी पति कमल कनेश होटल,पार्थ गुप्ता किराना से भारी मात्रा में एक्सपायरी सामान नष्ट किया था एक्सपायर सामग्री की सैंपलिंग की कार्यवाही की गई , अफजल खान पिता खादिम हुसैन से 5 घरेलू उपयोग की गैस टंकी जब्त की गई , जाकिर शेख और आजम शेख से 65 लीटर पेट्रोल और 340 लीटर डीजल जप्त किया गया , एसडीएम पांडे ने बताया कि जांच के उपरांत खाद्य सामग्री में मिलावट पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी , संयुक्त दल में तहसीलदार सुनील डावर , नायब तहसीलदार सरिता बलेचा , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या , फूड सेफ्टी ऑफिसर दिनेश कुमार गडरिया , थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी आदि कार्यवाही के दौरान मौजूद थे , कलेक्टर डॉ बेडेकर ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में इस तरह की कार्यवाही सतत रूप से कर जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर पूर्णतया : रोक लगाए ।