संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – खाद को लेकर मिंडल खाद गोदाम पर देर रात से दो बोरी खाद्य के लिए किसान परेशान , महिलाए अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर लाइन मे ख़डी दिखी , ज़ब यह सुचना भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर को लगी तो वह तुरंत खाद वितरण केंद्र गोदाम पर पहुँचे , जब वहा की परिस्थितिया देखी तो विजय भाभर ने सबसे पहले तो वहा मौजूद कर्मचारियों से बात की उसके बाद किसानो से स्थति जानी एवं उसके बाद जवाबदार अधिकारी से फोन पर बात कर नाराजगी जाहिर की एवं उन्हें केंद्र पर बुलवाया , वहाँ पहुँचे अधिकारी से विजय भाभर ने चर्चा की एवं समस्या बताई विजय भाभर ने कहा की राणापुर सहित कल्याणपूरा क्षेत्र मे भी खाद की कमी है आप डिमांड बढ़वाइए , अधिकारी द्वारा कहा गया की कल ही सभी जगह खाद पहुंचाया है , जल्द ही बाकि समस्या का भी निराकरण करवाएंगे ।