संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – विधायक एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के प्रयासों से शासन द्वारा तीन महत्वपूर्ण सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति जारी की , जिससे ग्रामीणजनों को आवागमन में काफी सहायता प्राप्त होगी , कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामैंजनों एवं जनप्रतिनिधियों की लबे समय से चली आ रही मांगों को पूर्ण करने का हमने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणजनों को वादा किया था। जिसके चलते प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव ने निरंतर पूर्ण करते हुए हमारी कई मांगों को मंजूर कर क्षेत्र में विकास की गंगा बहने का मेरा लक्ष्य पूर्ण किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम थोड़सिंधी से इस्डू तक 8.9 किमी लंबी सड़क 1548.54 लाख रुपए ने बनेगी, वही बिचौली हाथापाई फलिया से ककड़वाल सिलौटा मार्ग 6.70 किमी 1020.59 लाख में बनेगा , इसी तरह वालपुर निचला फलिया से बेहड़वा व्हाया कुकड़िया 7 किमी लंबी सड़क बनेगी जो 1031 लाख रुपए लागत से बनकर आमजन मानस को आवागमन हेतु समर्पित होगी , उक्त जानकारी केबिनेट मंत्री चौहान के विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता द्वारा दी गई ।