संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – सोण्डवा नगर में पराड परिवार द्वारा स्व. श्री सुतारिया जी पराड की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह भक्तिमय वातावरण में जारी है। कथा का वाचन पं. अंतिम श्रीकृष्ण त्रिवेदी (नानपुर वाले) कर रहे हैं , आज दिनांक 09 सितम्बर 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जयपालसिंह खरत कथा स्थल पहुँचे। उन्होंने श्रद्धापूर्वक भागवत कथा का श्रवण किया और कथा वाचक पं. अंतिम श्रीकृष्ण त्रिवेदी को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर श्री खरत के सहयोगी विकाश राठौड़ ने बताया कि “जयपालसिंह जी सदैव धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में सक्रिय रूप से सहभागिता निभाते हैं। उनका मानना है कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं , कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे वातावरण में “जय श्रीकृष्ण” के गगनभेदी जयघोष और भजन की मधुर ध्वनि गूंज रही हे , यह भागवत कथा सप्ताह 8 से 14 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगी , कार्यक्रम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, रुक्मिणी विवाह, गोवर्धन पूजन जैसे कई पौराणिक प्रसंगों की झलकियाँ प्रस्तुत की जाएँगी , पराड परिवार ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे इस पावन कथा का लाभ लेकर अपने जीवन को पुण्यमय बनाएं ।