संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई आलीराजपुर की नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई , जिसमें निर्वाचन अधिकारी जिला संयोजक मदन डावर रहे , आलीराजपुर नगर की नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष श्रीमति पूर्णिमा व्यास एवं नगर मंत्री राहुल डावर और नगर सह मंत्री रितिक चौहान , यश चौहान , अनिल मेढ़ा , रंजीत डावर ,पायल चौहान को मनोनीत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई , कार्यक्रम में मंच संचालन नगर सह मंत्री यश चौहान ने किया। नवनिर्वाचित नगर मंत्री राहुल डावर ने आभार माना एवं नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई और संगठन में पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा से कार्य करने की बात कहीं ।