संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जीवन उमंग बालिका छात्रावास ग्राम मालवई मैं सेवा भारती आलीराजपुर जिला की साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया , बैठक में माननीय विभाग संघचालक भूपेंद्र जी कसेरा विभाग प्रचारक श्री दिनेश जी तेजरा , श्री रविंद्र जी प्रांतीय संगठन मंत्री सेवा भारती , श्री अभिषेक जी चतुर्वेदी तथा श्री रूप सिंहजी नागर प्रांतीय संयोजक जनजाति विकास मंच (चुनाव अधिकारी ) उपस्थित थे , चुनाव अधिकारी रूप सिंह नागर द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई सर्वसम्मति प्राप्त होने पर आगामी कार्यकाल हेतु श्री राजेंद्र जी टवली जोबट को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया , नवनिर्वाचित अध्यक्ष महोदय द्वारा निम्न अनुसार प्रबंध कार्यकारिणी की घोषणा की गई ।
1 – उपाध्यक्ष-श्रीमती गीता राठौर आलीराजपुर एवं
- श्री उत्पल जैन चंद्रशेखर आजाद नगर
2 – सचिव -डॉ कैलाश चंद्र गुप्ता आलीराजपुर
3 – सहसचिव-श्रीमती अंजू सिसोदिया आलीराजपुर
4 – कोषाध्यक्ष-श्री बद्री लाल जी गुप्ता आलीराजपुर
5 – कार्यकारिणी सदस्य
श्री जवाहरलाल जैन
श्रीमती कीर्ति राठौर
श्रीमती बीना डाबर
श्री अरविंद गहलोत
डॉ प्रमेय रेवड़िया
श्री कृष्णकांत कोठारी
श्री अरुण गहलोत
इस अवसर पर रूप सिंह नागर द्वारा सेवा भारती के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से बताया गया तथा अलीराजपुर जिले में जो की मुख्य रूप से जनजाति क्षेत्र होने से सेवा भारती के कार्यों को नगरीय क्षेत्र की सभी सेवा बस्तियों में करने का आवाहन किया कोई भी सेवा बस्ती सेवा कार्यों से वंचित नहीं रहे , बैठक में अलीराजपुर नगर की तीखी इमली तथा जोबट व चंद्रशेखर आजाद नगर में बाल संस्कार केंद्र शीघ्र प्रारंभ करने हेतु निर्णय लिया गया , नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो द्वारा सेवा कार्यों को पूर्ण निष्ठा से करने का संकल्प लिया तथा सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर साधारण सभा की बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया ।