संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश पर चंद्रशेखर आजाद नगर ( भाभरा ) एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर ने सयुंक्त दल के साथ झोलाछाप बंगाली डॉक्टरो के यहां छापेमार कार्यवाही की , भाभरा मे जियो दवाखाना नाम से संचालित क्लिनिक की जांच हेतु ज़ब एसडीएम भंवर दल बल के साथ पहुंची तो सम्बंधित द्वारा मरीजों को अंदर बंद कर बाहर से ताला लगवा दिया गया जिससे मरीज अंदर परेशान होते रहे मरीजों के साथ अंदर एक नर्स भी मिली जो मरीजों का इलाज कर रही थी , डॉक्टर पंकज चौहान पीछे के दरवाजे से बाहर निकल गया सभी मरीजों को निकलवा कर एम्बुलेंस से उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया अंदर मरीजों को लगने वाली बॉटल एवं सिंरिंज को सूखा कर दोबारा उपयोग मे लिया जा रहा था , एसडीएम भंवर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पंचनामा बना कर तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए है एवं क्लिनिक को सील कर दिया गया है ।
एसडीएम प्रियांशी भंवर :- कलेक्टर सहाब के निर्देश पर कार्यवाही की गईं है एक क्लिनिक सील किया गया है एवं स्वास्थ विभाग को पंचनामा बनाकर संचालक पर एफआईआर करने के निर्देश दिए है , यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी , आम जन की जान से खिलवाड़ कतई बर्दाश नहीं किया जाएगा ।