संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – पंचायत उन्नति सूचकांक पीएआई 1.0 2022- 23 के विमोचन एवं प्रचार प्रसार के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमती हजरी बाई खरत एवं कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया , इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह ने बताया कि इस पीएआई 1.0 स्थानीय समुदायों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करता है , सूचकांक 9 प्रमुख विषयों के आधार पर पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है , इन विषयों को सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप तैयार किया गया और विकास को अधिक प्रासंगिक और सार्थक बनाता है , वर्ष 2022- 23 में इन विषयों के तहत जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 20 पंचायतों को आज यहां सम्मानित किया जाना है , इस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र सामाजिक-आर्थिक संकेतकों का उपयोग करके पंचायतों के विकास कार्य करे ताकि अन्य पंचायत आप लोगो से प्रेरित होकर वे भी अपनी पंचायत को बेहतर कर सके , इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती खरत ने सम्मानित होने वाले सभी सरपंच एवं सचिव को बधाई दी एवं आगामी दिवसों अपने क्षेत्र में शासन की मंशा अनुरूप विकास के लिए कार्य करने को कहा , इस दौरान मुख्य अतिथि खरत एवं कलेक्टर डॉ बेडेकर ने प्रथम आने पर बरझर पंचायत के सरपंच हिम सिंह बारिया एवं सचिव शंकर सिंह बामनिया को 11 हजार रुपये के चेक , द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बोकडिया पंचायत के सरपंच श्रीमती ईडी पचाया एवं सचिव श्री अंतर सिंह जामोद को 7 हजार 1 सौ एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सुमनियावाट के सरपंच श्री संजय रावत एवं सचिव श्री भेरूसिंह चौहान को 5 हजार 100 चेक एवं प्रशष्ठि पत्र देकर सम्मानित किया अन्य 7 पंचायत को 21 सौ रूपय एवं 10 पंचायतों को प्रशष्ठि पत्र देकर सम्मानित किया , इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेखा ठकराला , जनपद अध्यक्ष सुनीता इंदर सिंह चौहान , जनप्रतिनिधि जयपाल खरत , सहित संबंधित विभाग प्रमुख एवं सरपंच सचिव उपस्थित थे ।