संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कट्ठीवाड़ा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और अधीनस्थ ब्रांच की विगत वर्षों की जांच के लिए सदस्यों ने बुधवार को एक आवेदन एसडीएम के नाम सौंपा , सहकारी बैंक पर एकत्रित होकर सभी ज्ञापन देने के लिए कट्ठीवाड़ा तहसील पहुंचे , ज्ञापन में मांग की गई है कि शाखाओं में समिति में विभिन्न सदस्य हैं, जो जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ऋण का लेन-देन करते आ रहे है, लेकिन सदस्यगण का शाखा स्तर पर व्यक्तिगत डीएमआर खाता होने से हम सदस्यगण द्वारा संस्था स्तर पर केसीसी ऋण जमा किया गया, किन्तु प्रबंधक द्वारा शाखा स्तर पर सेविंग समिति खाते ऋण जमा किया गया है। अब बैंक स्तर पर राशि शेष बकाया है , ज्ञापन में एसडीएम से मांग की गई है कि संस्था एवं शाखा स्तर की विगत 5 वर्ष की सघन जाँच की जाए कि राशि कहां जमा की गई और जांच में दोषी पाए जाने वाली पर कार्रवाई की जाए , आवेदन देने के लिए 11 सदस्य पहुंचे ।