संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह जी चौहान ने अलीराजपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत ककराना, ग्राम पंचायत कुलवट, ग्राम पंचायत वालपुर एवं ग्राम पंचायत कुकड़िया में पंचायत भवन के निर्माण का शुभारम्भ करते हुए भूमिपूजन किया , ये प्रत्येक भवन 37 लाख पचास हजार रुपए की लागत से बनेंगे , भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया कि ये सभी भवन अत्याधुनिक सुविधाओं एवं समाधानों से लैस होकर ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में विकास की नई इबादत लिखेंगे। उन ग्रामों के ग्रामवासियों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य भी करेंगे , विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री चौहान ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्वयं भी वृक्षारोंपन किया साथ ही सभी बच्चों को भी वृक्षों के महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उनको सीच कर बड़ा होने तक उसका ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया , कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी खरत , प्रतिनिधि जयपाल खरत , पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह , मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रम भयदिया , बलवंत भाई ककरान , मांगीलाल रावत , दशरथ चंदेल सहित कई सरपंच , उप सरपंच , पंच सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे , उक्त जानकारी मंत्री सांसद हेल्पलाइन प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता द्वारा दी गई ।