• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद अनिता चौहान के प्रयासों से ग्राम पंचायतों को मिली विकास की सौगात , जिले मे 35 पंचायत भवनो एवं 10 सामुदायिक भवनों के निर्माण को मिली स्वीकृति ।

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद अनिता चौहान के प्रयासों से ग्राम पंचायतों को मिली विकास की सौगात , जिले मे 35 पंचायत भवनो एवं 10 सामुदायिक भवनों के निर्माण को मिली स्वीकृति ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

आलीराजपुर – प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं रतलाम – झाबुआ – आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद अनिता नागरसिंह चौहान के संयुक्त प्रयासों से आलीराजपुर जिले की अनेक ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवनों की निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति जिले के ग्रामीण अंचलों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पंचायत भवनों के निर्माण से पंचायत कार्यों का संचालन सुगमता से हो सकेगा, वहीं सामुदायिक भवनों से ग्रामीणों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बेहतर मंच मिलेगा , विगत कई समय से पंचायत भवनों एंव सामुदायिक भवनो को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणो द्वारा मांग की जा रही थी जिसके चलते केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान द्वारा पंचातय एंव ग्रामीण विकास मंत्रालय से उक्त स्वीकृति प्रदान कराई गई , इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहोल है।  केबिनेट मंत्री चौहान ने स्वीकृति प्रदान होने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बधाई देते हुए कहा की सरकार का यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा , मंत्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद अनिता चौहान ने मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के प्रति जताया ।

फोटो

आलीराजपुर जिले की ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों एवं सामुदायिक भवनों की स्वीकृति प्राप्त होने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद  अनिता नागरसिंह चौहान ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलादसिंह पटेल का आभार व्यक्त किया है , उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पंचायत मंत्री पटेल के नेतृत्व और सहयोग से ही विकास का यह कार्य संभव हो पाया है , वरिष्ठ नेताओं केे मार्गदर्शन एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से आदिवासी बहुल आलीराजपुर जिले की ग्राम पंचायतों को बुनियादी ढांचा उपलब्ध हो सकेगा , जिससे स्थानीय शासन प्रणाली सशक्त होगी और ग्रामीणजनों को अधिक सुविधा मिलने के साथ पंचायतीराज की संकल्पना साकार होगी, उक्त कार्य हो जाने पर ग्रामीण अंचलों की वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण होगी , मंत्री चौहान ने कहा की मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के सहयोग से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की महत्वपूर्ण सौगात मिली है , सामुदायिक भवन के निर्माण से  ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले आदिवासी भाई बहनो को सामाजिक गतिविधियों के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध होगें , सांसद चौहान ने कहा जिले का समग्र विकास करना हमारा लक्ष्य , मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे पंचायत भवन एंव सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है हमारा लक्ष्य है कि आलीराजपुर जिले के समग्र विकास में कोई कमी न आने पाए मध्यप्रदेश सरकार सड़क , भवन , शिक्षा , स्वास्थ्य या ग्रामीण सुविधाएं सहित हर क्षेत्र में विकास सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है हमारा लक्ष्य है आलीराजपुर जिले के दुर दराज के ग्रामीण क्षेत्रो के गावों को विकास की मुख्य धारा मे जोड कर समग्र विकास करना है और इसी लक्ष्य को लेकर देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार एंव प्रदेश मे डॉ मोहन यादव की सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है , सांसद अनिता चौहान ने कहा की “जनता ने हम पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे , आलीराजपुर को पूर्ण विकसित बनाना ही हमारा संकल्प है , इन गांवो को मिली विकास की सौगात केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की आलीराजुपर , सोण्डवा और जोबट जनपद पंचायत को हाईटेक भवन के रुप मे विकसीत किया जाएगा जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणो को उनके कार्य कराने मे सहायता मिलेगी। इसके साथ ही , इसके साथ ही आलीराजपुर विकास खण्ड के पलास्दा, बडदला, आजन्दा सोण्डवा विकास खण्ड के मोराजी, बिलझरी कटठीवाडा विकास खण्ड के हवेलीखेडा, खेडा बडा चन्द्रशेखर आजाद नगर के रिंगोल, बडगांव एंव उदयगड विकास खण्ड के उदयगड मे सामुदायिक भवन 25-25 लाख की लागत से सामुदायिक भवन स्वीकृत किये गये है।  इसी प्रकार आलीराजपुर जिले के 6 विकास खण्डो मे 37 लाख 50 हजार की लागत से नवीन पंचायत भवन की राशि स्वीकृत की गई है ।

जिसमे आलीराजपुर विधानसभा के सोण्डवा विकास खण्ड मे ग्राम वाकनेर , साकडी , बिलझरी , बोडगांव , दरकली , मोराजी , वालपुर , बडीउतावली , बडीवेगलगांव , चिखोडा , डाबडी , बडीगेन्द्रा, घोघलपुर , ककराना , कटवाड , बोकडीया , कुलवट , मधुपल्लवी , सिलोटा , सिरखडी , उन्हाला , और वाकनेर पंचायत शामिल है इसी प्रकार आलीराजपुर विकास खण्ड के अम्बार , रिछवी , अडवाडा , इन्दरसिंह की चौकी एंव कटठीवाडा विकास खण्ड के आमझिरी , ध्याना , कवछा खेडाबडा , ग्रामो मे पचायत भवन का निर्माण स्वीकृत हुआ है इसी प्रकार जोबट विधानसभा के विकास खण्ड जोबट के बांझाबयडा , उदयगड के विकास खण्ड के अरण्डीफलिया , हरदासपुर , जामनी बडी , कोठडा मे नवीन पंचायत भवन स्वीकृत किये गये है , उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

Releated Posts

अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली राठौड़ महिला मंडल के सानिध्य में चतुर्थ भव्य कावड़ यात्रा सम्पन्न ।

प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ की खबर ✍️ अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली सर्व हिंदू समाज भव्य कावड़ यात्रा का चतुर्थ…

अलीराजपुर – नानपुर की घटना , झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के इलाज से एक व्यक्ति की मौत , गुस्साए परिजनों ने थाने के बाहर रखा शव ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जिले के नानपुर क्षेत्र में एक बार फिर झोलाछाप…

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत ने 1 करोड़ 50 लाख के 4 पंचायत भवनों का किया भूमिपूजन ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह जी चौहान ने अलीराजपुर विधानसभा…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top