• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली राठौड़ महिला मंडल के सानिध्य में चतुर्थ भव्य कावड़ यात्रा सम्पन्न ।

अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली राठौड़ महिला मंडल के सानिध्य में चतुर्थ भव्य कावड़ यात्रा सम्पन्न ।

प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ की खबर ✍️

फोटो
वीडियो

अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली सर्व हिंदू समाज भव्य कावड़ यात्रा का चतुर्थ आयोजन क्षत्रीय राठौड समाज महिला मंडल चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली के नेतृत्व में स्थानीय सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से गंगेश्वर महादेव मंदिर जोबट हेतु रविवार को प्रातः 8:30 बजे से सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई गंतव्य तक पहुंची ,  राठौड़ समाज महिला मंडल की महिलाओं ने सर्व हिंदू समाज जनों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने , मातृशक्ति द्वारा  कावड़  यात्रा की पूर्व तैयारी की  गई जिससे बड़ी संख्या में मातृशक्ति द्वारा यात्रा में बढ़चढ़कर सहभागिता की गई , पूरी यात्रा में मातृशक्ति द्वारा  लाल रंग की जो परिधान पहन रखी थी  पूरी यात्रा को चार चांद लगा रही थी , यात्रा जब ग्राम के मुख्य मार्गों से होकर निकली तो अनेक स्थानों पर कावड़ लेकर चल रहे यात्रीयो का स्वागत किया गया दोपहर जब यात्रा गंगेश्वर महादेव जोबट में पहुची  तो वहां हर हर बम बम भोले शंभू भोले नाथ के गुंजायमान जयकारों से पूरे क्षेत्र को मंत्रमुग्ध कर दिया तत्पश्चात अभिषेक उपरांत उक्त यात्रा गायत्री गोपाल गौशाला दर्शनार्थ व गोग्रास अर्पण करने हेतु गायत्री गोपाल गोशाला  पहुंचीं यहा गौमाता के दर्शन उपरान्त  सभी यात्रा में सम्मिलित भक्तों हेतु रखी गई भोजन प्रसादी ग्रहण करके उक्त यात्रा का मंगलमय समापन हुआ , उक्त यात्रा को सफल बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने के लिए राठौड़ समाज महिला मंडल द्वारा सभी का आभार माना गया , उक्त यात्रा को लेकर ग्राम के समस्त समाज जनों द्वारा आयोजन की खुलकर सराहना की ओर भविष्य में भी एसे आयोजन होते रहे एसी कामना भी की , आयोजन को लेकर मातृशक्तियों का जोश भी सराहनीय रहा जिसे सभी समाजजनों  द्वारा सराहा गया

Releated Posts

अलीराजपुर – नानपुर की घटना , झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के इलाज से एक व्यक्ति की मौत , गुस्साए परिजनों ने थाने के बाहर रखा शव ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जिले के नानपुर क्षेत्र में एक बार फिर झोलाछाप…

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत ने 1 करोड़ 50 लाख के 4 पंचायत भवनों का किया भूमिपूजन ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह जी चौहान ने अलीराजपुर विधानसभा…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top