संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश पर जोबट एसडीएम अर्थ जैन ने सयुंक्त दल के साथ आज अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टरो के अवैध क्लिनिको पर कार्यवाही की , ब्लॉक स्वास्थ अधिकारी विजय बघेल द्वारा बताया गया की क्लिनिको पर छापेमारी कर संचालको की डिग्री एवं उपयोग किया जा रही सामग्री एवं दवाईयो की जांच की गईं दो ऐसे क्लिनिक मिले जो अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे , जिन्हे सील किया गया एवं स्वास्थ सामग्री सहित दवाईया भी जप्त की गईं ।
एसडीएम जैन :- कलेक्टर सहाब के निर्देश पर कार्यवाही की गईं है दो क्लिनिक सील किए जा कर समाग्री जप्त की गईं , आगे की कार्यवाही को लेकर कलेक्टर सर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा , उसके बाद एफआईआर या कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।