• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान और सांसद अनीता चौहान ने देव दर्शन कर संतो का किया सम्मान , क्षेत्र की उन्नति , अच्छी वर्षा और फसल के लिए भगवान से मांगा आशीर्वाद ।

अलीराजपुर – केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान और सांसद अनीता चौहान ने देव दर्शन कर संतो का किया सम्मान , क्षेत्र की उन्नति , अच्छी वर्षा और फसल के लिए भगवान से मांगा आशीर्वाद ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

आलीराजपुर  – केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान और सांसद अनीता चौहान ने श्रावण मास के अवसर पर मंदिरो में देव दर्शन कर संतो का आशीर्वाद लिया। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर भ्रमण कर मंदिरो में पहुंचकर केबीनेट मंत्री एवं सांसद द्वारा संतो का शाल श्रीफल भेटकर उनका सम्मान किया गया , इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य किशोर शाह, नगर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी मंडल महामंत्री राजेश गुप्ता पूर्व  न पा अध्यक्ष रितेश डाबर वरिष्ठ नेता अशोक ओझा संजय गुप्ता कांतिलाल राठौड़ किशन भाई राठौड़ माधू भाई संदीप राही अंकित शाह अभिषेक गहलोत भी मौजूद थे। सबसे पहले मंत्री चौहान दीपा की चौकी स्थित ब्रमहाकुमारी आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने ध्यान योग कर आश्रम की संचालिका माधुरी बहन का सम्मान किया ।

फोटो 2

इसके बाद दाहोद नाका स्थित शिव सांई मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुजारी कैलाश शर्मा का शाल ओढाकर श्रीफल भेटकर उनका सम्मान किया। इस दौरान सांसद अनीता चौहान भी उनके साथ मौजूद थी। यहां से सभी लोग रामदेव मंदिर पहुंचे जहां पर सनातन सेवा आश्रम में स्थित नरसिहांनद महाराज की प्रतिमा के दर्शन कर मंदिर के संतो का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान केबीनेट मंत्री चौहान ने कहा कि मंदिरो के माध्यम से सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार हो रहा है और इसी भाव को रखकर हमारी सरकार भी काम का रही है वर्षाकाल के दौरान में ईश्वर से प्रार्थना करता हु कि अच्छी वर्षा हो ताकि किसानों को अच्छी फसल मिल सके और खुब व्यापार व्यवसाय चले , पैदल निकलकर सब्जी विक्रेताओं और हाथ ठेला व्यापारियों से की चर्चा , रामदेव मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए मंत्री और सांसद के साथ भाजपा नेतागण पैदल बहारपुरा स्थित आचार्य मंदिर तक पहुंचे ।

फोटो 3

इस दौरान मार्ग पर सब्जी विक्रेताओ महिलाओं एवं फल विक्रेताओं से रूक रूककर केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान और सांसद अनीता चौहान ने चर्चा कर उनसे उनकी समस्याओं को जाना। मंत्री और सांसद ने झंडा चौक स्थित राम जानकी मंदिर, हनुमान मंदिर, राम मंदिर मंे पुजन अर्चन कर पुजारियों का सम्मान किया। यहां से आचार्य मंदिर, नरसिंह मंदिर, रणछोडराय मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर, सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर एवं पंचेश्वर महादेव मंदिर,योग वेदांत आश्रम में पहुंचकर दर्शन कर संतो का सम्मान किया। इस दौरान श्रीराम गोशाला में गौमाता को गुड खिलाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया , मंदिर समितियों के साथ की बैैठक , केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने इस दौरान मंदिर समितियों के साथ बैठक कर उन्हें शासन की योजनाओं से अवगत कराया। मंत्री चौहान ने कहा कि 70 साल से उपर की आयू के व्यक्ति के लिए आयुष्यान योजना की देन केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा दी गई है जिसके चलते सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है लेकिन हमारे नगर में 70 वर्ष से कम उम्र के गरीब परिवारों के घर पर गंभीर बिमारी के कारण परिवार को संकट का सामना करना पडे तो मप्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राज्य बिमारी सहायता में दो लाख रूपए तक की सहायता केबीनेट के माध्यम से दी जा रही है अभी तक मेरे द्वारा शत प्रतिशत प्रकरणों को स्वीकृत करवाया गया है। हमारे गांव मे अगर इस प्रकार के लोग हो तो उनकी सहायता करना चाहिए , स्कूल पहुचकर बच्चों से की चर्चा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंदिर भ्रमण के दौरान केबीनेट मंत्री और सांसद बस स्टैंड स्थित कन्याशाला में पहुंचे जहां उन्होंन बच्चों से चर्चा कर उन्हें मन लगाकर पढाई करने की सलाह दी। इस दौरान सांसद अनीता चौहान ने बच्चों से उनके विषयों और किस गांव से आकर वे पढाई कर रहे है इसकी जानकारी भी ली , मंदिर भ्रमण के दौरान नगर मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Releated Posts

अलीराजपुर – रमेशचंद मोहनलाल व कैलाशचंद रूपचंद , खट्टाली राठौड़ समाज के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित ।

प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ की खबर ✍️ अलीराजपुर – क्षत्रिय राठौड समाज चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली के पचास से…

अलीराजपुर – आमखुट में 15 साल का बारिश रिकॉर्ड टूटा , नदियां उफान पर , कच्चे मकान और स्कूल की दीवार गिरी घरों में घुसा पानी ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर –  जिले के कट्ठीवाड़ा स्थित मिनी कश्मीर के नाम से…

अलीराजपुर – चांदपुर में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ , 22 यूनिट ब्लड हुआ एकत्र ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – चांदपुर मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया , जिसमें…

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत अचपई और बावी में विद्युत डीपी का किया उद्घाटन ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव के विकास के…

अलीराजपुर – गो माता की सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने नगर पालिका एवं परिषदो के सीएमओ को आदेश किया जारी ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जिला कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर द्वारा नगर पालिका एवं…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top