• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के प्रयासो से ग्राम भुरियाकुआ मे 33 केवी ग्रीड हुआ स्वीकृत , 2 करोड 98 लाख 43 हजार के 33 विद्युत कार्य भी हुए स्वीकृत ।

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के प्रयासो से ग्राम भुरियाकुआ मे 33 केवी ग्रीड हुआ स्वीकृत , 2 करोड 98 लाख 43 हजार के 33 विद्युत कार्य भी हुए स्वीकृत ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

आलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान के प्रयासो से लगातार विकास के कार्य किये जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र मे दुर दराज के गांवो तक पानी बिजली और सडक को लेकर मंत्री नागरसिंह चौहान के द्वारा रोड मेप तैयार कर विकास की गती को पहुचाया जा रहा है। हाल ही मे आलीराजपुर, सोण्डवा ओर कटठीवाडा विकास खण्ड मे सडक निर्माण का भुमि पुजन उनके द्वारा किया गया था , विगत दिनो केबिनेट मंत्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उर्जा मंत्री प्रद्ययुमनसिंह तोमर से भेट कर आलीराजपुर विधानसभा के लिए विद्युत ग्रीड एंव विद्युत कार्यो के लिए राशि की मांग की थी जिसे स्वीकृती मिल चुकी है। ग्राम भुरियाकुआ में 2 करोड 31 लाख की लागत से 33 केवी ग्रीड एंव 2 करोड 98 लाख 43 लाख की लागत से 33 विद्युत कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके चलते आलीराजपुर, सोण्डवा और कटठीवाडा विकास खण्ड के 33 गांव लाभांवित होगे , केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की विद्युत समस्याओं को दुर करने के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। विद्युत ग्रीड लगजाने से एंव विद्युत कार्य स्वीकृत होने से इन गावों के किसानो एंव आमजनो कों विद्युत समस्या से निजात मिलेगी ।

क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पीत है सरकार :- केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की प्रत्येक मंगलवार को होने वाली केबिनेट बैठक के पुर्व वह विकास खण्ड स्तर पर समस्याओं एंव उनके निदान के लिए परिपत्र तैयार कर बैठक मे क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा कर समस्या का  निराकरण करने का आग्रह करते है। जिसे हमारे मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल सुनवाई कर स्वीकृत किया जाता है। केबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा की सरकार संकल्पीत है और जो भी विकास आधारित कार्य किए जाना है उसकी     स्वीकृति उनके द्वारा लगातार करवाई जा रही है , केबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की 2018 से 2023 तक तत्कालिन जनप्रतिनिधि की उदासीनता के चलते क्षेत्र मे एक भी विद्युत ग्रीड नही बनवाया गया जिसका खामयाजा क्षेत्र जनता ओर किसानो ने भुगता है लेकिन अब एसा नही होगा , क्षेत्र के विकास की आवाज वे लगातार उठाते हुए कार्यो को सम्पन्न करवाएंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी ।

Releated Posts

अलीराजपुर – रमेशचंद मोहनलाल व कैलाशचंद रूपचंद , खट्टाली राठौड़ समाज के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित ।

प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ की खबर ✍️ अलीराजपुर – क्षत्रिय राठौड समाज चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली के पचास से…

अलीराजपुर – आमखुट में 15 साल का बारिश रिकॉर्ड टूटा , नदियां उफान पर , कच्चे मकान और स्कूल की दीवार गिरी घरों में घुसा पानी ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर –  जिले के कट्ठीवाड़ा स्थित मिनी कश्मीर के नाम से…

अलीराजपुर – चांदपुर में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ , 22 यूनिट ब्लड हुआ एकत्र ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – चांदपुर मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया , जिसमें…

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत अचपई और बावी में विद्युत डीपी का किया उद्घाटन ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव के विकास के…

अलीराजपुर – गो माता की सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने नगर पालिका एवं परिषदो के सीएमओ को आदेश किया जारी ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जिला कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर द्वारा नगर पालिका एवं…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top