संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

आलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान के प्रयासो से लगातार विकास के कार्य किये जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र मे दुर दराज के गांवो तक पानी बिजली और सडक को लेकर मंत्री नागरसिंह चौहान के द्वारा रोड मेप तैयार कर विकास की गती को पहुचाया जा रहा है। हाल ही मे आलीराजपुर, सोण्डवा ओर कटठीवाडा विकास खण्ड मे सडक निर्माण का भुमि पुजन उनके द्वारा किया गया था , विगत दिनो केबिनेट मंत्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उर्जा मंत्री प्रद्ययुमनसिंह तोमर से भेट कर आलीराजपुर विधानसभा के लिए विद्युत ग्रीड एंव विद्युत कार्यो के लिए राशि की मांग की थी जिसे स्वीकृती मिल चुकी है। ग्राम भुरियाकुआ में 2 करोड 31 लाख की लागत से 33 केवी ग्रीड एंव 2 करोड 98 लाख 43 लाख की लागत से 33 विद्युत कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके चलते आलीराजपुर, सोण्डवा और कटठीवाडा विकास खण्ड के 33 गांव लाभांवित होगे , केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की विद्युत समस्याओं को दुर करने के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। विद्युत ग्रीड लगजाने से एंव विद्युत कार्य स्वीकृत होने से इन गावों के किसानो एंव आमजनो कों विद्युत समस्या से निजात मिलेगी ।
क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पीत है सरकार :- केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की प्रत्येक मंगलवार को होने वाली केबिनेट बैठक के पुर्व वह विकास खण्ड स्तर पर समस्याओं एंव उनके निदान के लिए परिपत्र तैयार कर बैठक मे क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा कर समस्या का निराकरण करने का आग्रह करते है। जिसे हमारे मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल सुनवाई कर स्वीकृत किया जाता है। केबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा की सरकार संकल्पीत है और जो भी विकास आधारित कार्य किए जाना है उसकी स्वीकृति उनके द्वारा लगातार करवाई जा रही है , केबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की 2018 से 2023 तक तत्कालिन जनप्रतिनिधि की उदासीनता के चलते क्षेत्र मे एक भी विद्युत ग्रीड नही बनवाया गया जिसका खामयाजा क्षेत्र जनता ओर किसानो ने भुगता है लेकिन अब एसा नही होगा , क्षेत्र के विकास की आवाज वे लगातार उठाते हुए कार्यो को सम्पन्न करवाएंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी ।