संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिला कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर द्वारा नगर पालिका एवं परिषदो के मुख्य कार्य पालन अधिकारीयों को आदेश जारी किया गया , दरअसल श्री राम गौशाला समिति द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर यह अवगत करवाया गया था की जिले मे गो तस्करी , गो वध एवं गो पालको की देखभाल मे कमी के कारण गो माता की संख्या मे भारी गिरावट आई है , इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर द्वारा सख्त आदेश जारी कर कुल चार बूंन्दुओ पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।

बिंदु :-
1 . अलीराजपुर नगर एवं जिले के समस्त गौपालको के गौवंश को 07 दिवस के अन्दर अपने घर रखने एवं टेग लगाने के लिये लाउडस्पीकर पर सूचित करे ।
2 . अलीराजपुर नगर एवं जिले के गौपालक 07 दिवस कि अवधि पश्चात् गौवंश खुले मे सड़को पर विचरण करते पाये जाने पर गौवंश को पकडकर निकटतम गौशाला मे पॅहुचाया जाये एवं उचित जुर्माना भी लगाया जाये ।
3 . गौवंश के अंतिम संस्कार हेतु गौपालको को समय पर जेसीबी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ।
4 . गौवंश के अंतिम संस्कार हेतु उचित भूमि का चिन्हान्कन करे, गौवंश का अंतिम संस्कार ट्रेंचिंग ग्राउण्ड मे नही किया जावे ।