संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – चांदपुर मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया , जिसमें कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया , पुरुष 20 और 2 महिला ने रक्तदान करके बड़ा संदेश दिया , वही एक बालिका महक पिता जाजू जयसवाल ने उनकी बेटी का जन्म दिन भी शिविर में मनाया , वही शिविर मे पवन चौहान ने 11 वी बार रक्तदान देकर चांदपुर क्षेत्र के पहले रक्तदाता बने , सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे समाज के बीच बड़ी पहल की जो लगातार जीवित रहना चाहिए रेड क्रॉस ब्लड बैंक आलीराजपुर में बल्ड की कमी को देखते हुए उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजित करके समाज में रक्त के प्रति जागरूकता बड़े उसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह मेरा केवल स्वयं का काम नहीं है यह समाज जागरूक हो 100 भर्ती मरीज में से 99 मरीज भर्ती होते है , जनजाति समाज को बल्ड लगता है,ऐसे मै जागरूक करना बहुत जरूरी है ।

शिविर के दौरान उपस्थित रहे रक्तवीर मिथुन सोम , रमेश डुडवे , गिलदार भिंडे,विनोद पाटीदार (शिक्षक) अखिलेश राठौड़ , दिलीप मौर्य , गोल्डि , कृष्णा , बनटू , चिंटू , लैब टेक्नीशियन राकेश गाडरिया, पृथ्वी चौहान , मुकेश जाली एवं स्टाफ उपस्थित रहा ।